नई दिल्ली, जनवरी 22 -- हेलिकॉप्टर कंपनी ग्लोबल वेक्ट्रा हेलीकॉर्प के शेयरों में गुरुवार को गजब की तेजी आई है। ग्लोबल वेक्ट्रा हेलीकॉर्प के शेयर गुरुवार को BSE में इंट्राडे के दौरान 20 पर्सेंट उछलकर 198.05 रुपये पर पहुंच गए हैं। हालांकि, पिछले कुछ समय से कंपनी के शेयर दबाव में हैं। ग्लोबल वेक्ट्रा हेलीकॉर्प के शेयरों में पिछले एक साल में 30 पर्सेंट से अधिक की गिरावट देखने को मिली है। शेयर बाजार के दिग्गज निवेशक विजय केडिया ने भी ग्लोबल वेक्ट्रा हेलीकॉर्प पर दांव लगाया हुआ है। केडिया के पास कंपनी के 6 लाख से ज्यादा शेयरदिग्गज इनवेस्टर विजय केडिया का हेलिकॉप्टर कंपनी ग्लोबल वेक्ट्रा हेलीकॉर्प पर बड़ा दांव है। केडिया के पास ग्लोबल वेक्ट्रा हेलीकॉर्प के टोटल 679218 शेयर हैं। कंपनी में केडिया की टोटल हिस्सेदारी 4.9 पर्सेंट है। विजय केडिया के पर...