देहरादून, सितम्बर 19 -- नई टिहरी। आपदा के चलते धनोल्टी विधानसभा की पट्टी सकलाना के आवाजाही के रास्ते बंद होने के चलते शुक्रवार यहां के रगड़गांव, सेरा, घुड़साल में हेलिकाप्टर के माध्यम से राहत व खाद्य सामग्री पहुंचाने का काम स्थानीय प्रशासन करेगा। बारिश के चलते चौथे दिन भी ब्लाक जौनपुर के कुंड, पसनी, रगड़गांव, सौंदणा, घुड़साल, तोलियाकाटल, ग्वाली डांडा में विद्युत आपूर्ति बाधित चल रही है। तहसील जाखणीधार के गडोलिया ग्राम में अतिवृष्टि से पर्वत कुमांई का आवासीय भवन में दरारें आ गई हैं। आंगन चौक भी क्षतिग्रस्त हो गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...