संतकबीरनगर, अप्रैल 11 -- संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले में हेलमेट से सिर पर प्राणघातक हमला करने के दो आरोपितों का जमानत प्रार्थना पत्र जनपद एवं सत्र न्यायाधीश महेन्द्र प्रसाद चौधरी की कोर्ट ने सुनवाई के पश्चात निरस्त कर दिया। आरोपी सत्यम पर अपने भाई शिवम व अभय समेत दस अन्य आरोपियों के साथ मिलकर पेट्रोल पम्प के सेल्समैन को जान से मारने की नीयत से हेलमेट से मार कर घायल करने का आरोप लगाया गया है। घटना कोतवाली खलीलाबाद थाना क्षेत्र के देवरिया गंगा पेट्रोल पम्प की है। जिला शासकीय अधिवक्ता फौजदारी विशाल श्रीवास्तव ने बताया कि प्रकरण में सत्येंद्र यादव पुत्र राम सुरेमन यादव ग्राम भरतपुरवा थाना धनघटा ने अभियोग पंजीकृत कराया है। उसका आरोप है कि वह बाबा तामेश्वर नाथ फिलिंग सेंटर देवरिया गंगा थाना कोतवाली खलीलाबाद पर सेल्समैन का कार्य...