शामली, अक्टूबर 7 -- शामली। सोमवार को शहर के बीएसएम स्कूल में यातायात पुलिस विभाग की ओर से एक विशेष यातायात जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में ट्रैफिक एसआई सुखविंदर सिंह तथा हेड कांस्टेबल कुलदीप सिंह ने छात्र-छात्राओं को विभिन्न जानकारियां दी। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रधानाचार्य राहुल चौधरी, मैनेजर छाया सिंह, चेयरमैन सूर्यवीर सिंह एवं उप प्रधानाचार्या आशु पंडित ने किया। एसआई सुखविंदर सिंह ने कहा कि सड़क सुरक्षा केवल नियम नहीं, बल्कि जीवन की रक्षा का माध्यम है। उन्होंने कहा कि बिना लाइसेंस या 18 वर्ष से कम आयु में वाहन चलाना कानूनन अपराध है। हेलमेट पहनने के महत्व पर जोर देते हुए उन्होंने कहा कि हेलमेट सिर की सुरक्षा का कवच है, जिसे नजरअंदाज करना जीवन के साथ खिलवाड़ है। उन्होंने चारपहिया वाहन चालकों को सीट बेल्ट लगाने की अनिवार्...