जामताड़ा, जुलाई 4 -- हेलमेट लाने के बाद कुंडहित में छोड़े गए मोटरसाइकिल कुंडहित प्रतिनिधि। ट्रैफिक जागरूकता के मद्देनजर गुरुवार को कुंडहित पुलिस द्वारा अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान कुंडहित थाने के पुलिस अधिकारियों ने बगैर हेलमेट के मोटरसाइकिल चला रहे 20 चालकों को मोटरसाइकिल सहित पकड़ा। वहीं पकड़े गए चालकों को पुलिस ने नया हेलमेट खरीद कर लाने की बात कही। इसके बाद सभी चालकों द्वारा हेलमेट की व्यवस्था की गई। इस अवसर पुलिस अधिकारियों ने वाहन हमेशा हेलमेट पहन कर चलाने की नसीहत देते हुए पकड़े गए सभी मोटरसाइकिलों को छोड़ दिया। बताया कि दुर्घटनाओं में हेलमेट के नहीं रहने की वजह से अधिकतर लोगों को जान गंवानी पड़ती है। हेलमेट से चालक के जीवन की रक्षा होती है। उन्होने चालकों को कहा कि अगली बार हेलमेट के बगैर पकड़े गए तो मोटर वाहन अधिनियम के तहत ...