शाहजहांपुर, अप्रैल 25 -- जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक डीएम धर्मेंद्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में आहुत की गयी। डीएम ने सडक दुर्घटनाओं को कम करने एवं यातायात को सुगम बनाने पर विशेष बल दिया। विगत माह में हुई सडक दुर्घटनाओं के कारणों तथा उनके समाधान पर चर्चा हुई। रोड सेफ्टी अंतर्गत रोड जंक्शन, रोड चौड़ीकरण आदि कार्यों को प्रस्ताव तैयार किए जाए तथा डीएम ने कहा जहां भी आवश्यकता है, वहां पर साइनेज बोर्ड -स्पीड ब्रेकर लगवाएं जाए। पुलिस विभाग को निर्देश दिये गये कि हेलमेट बिना सीट बेल्ट वाले वाहन चालकों पर और अधिक प्रभावी कार्यवाही की जाए। पेट्रोल पम्पों पर भी बिना हेल्मेट वाले वाहन चालकों के विरूद्ध प्रवर्तन की कार्यवाही हो। आईटीएमएस सिस्टम से सीसीटीवी के माध्यम से पेट्रोल पंप जोड़े गए हैं, उन पर बिना हेलमेट वाले वाहन चालकों पर चालान की कार्यवाह...