लखनऊ, सितम्बर 3 -- हेलमेट पहने बिना पेट्रोल भराने आए 116 दोपहिया वाहनों का मंगलवार को चालान किया गया। आरटीओ प्रवर्तन की टीम ने नो हेलमेट नो फ्यूल अभियान के तहत विभिन्न क्षेत्रों के 11 पेट्रोल पंपों पर हेलमेट की जांच को लेकर अभियान चलाया। आरटीओ प्रवर्तन प्रभात पांडेय ने बताया कि पेट्रोल पंप पर बिना हेलमेट लगाए आने वाले दो पहिया वाहन चालकों को रोक कर उन्हें हेलमेट की अनिवार्यता और उपयोगिता के बारे में बताया गया। उनका चालान किया गया। बताया कि परिवहन आयुक्त के निर्देश पर 30 सितंबर तक अभियान चलेगा। कमता चौराहे से देवा रोड पर स्थित पेट्रोल पंपों पर एसीपी सुशील यादव और यात्री/मालकर अधिकारी आभा त्रिपाठी, अनीता वर्मा, एसपी देव एवं मनोज कुमार, टीआई वैंकटेश्वर सिंह ने जांच की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रका...