पटना, जुलाई 25 -- मानसून सत्र के अंतिम दिन शुक्रवार को सत्ताधारी दल के कई सदस्य हेलमेट पहनकर विधानसभा पहुंचे। लखीन्द्र पासवान, सुधांशु शेखर, अजय चौधरी समेत अन्य विधायक हेलमेट पहनकर विधानसभा पहुंचे। पत्रकारों से बातचीत में इन विधायकों ने कहा कि विपक्षी सदस्य गुरुवार को मारपीट पर आमादा हो गए थे। मारपीट तक की नौबत आ गई थी। विधायकों ने कहा कि मार्शल ने अगर बीचबचाव नहीं किया होता तो सत्तापक्ष के कई सदस्य घायल हो जाते। इसलिए महागठबंधन के विधायकों के डर से ही हम जदयू और भाजपा के विधायक हेलमेट पहनकर विधानसभा पहुंचे हैं। विधायकों ने कहा कि उन्हें डर है कि महागठबंधन के विधायक कभी हमला कर सकते हैं और उनका सिर फोड़ सकते हैं। इसी डर और सुरक्षा की भावना से उन्होंने हेलमेट पहनना जरूरी समझा। आरोप लगाया कि महागठबंधन के विधायक अब गुंडागर्दी पर उतर आए हैं, ...