बुलंदशहर, फरवरी 24 -- सड़क हादसों में बढ़ रही मौत के चलते सरकार युवाओं को हेलमेट पहनने की आदत डलवाने प्रयास कर रही है। इसको लेकर नो हेलमेट, नो पेट्रोल का नियम भी लागू किया है। जिससे सड़क सुरक्षा में सुधार किया जा सके, लेकिन पेट्रोल पंप संचालक इस नियम को नहीं मान रहे हैं। इस क्रम में परिवहन विभाग के अफसरों ने कवायद तेज कर दी है। इसके लिए ग्राम पंचायतों को पत्र भेजकर बैठक कर जागरूक करने की अपील की जा रही है। अब तक 300 से अधिक ग्राम पंचायतों को पत्र भेजा जा चुका है। वहीं बिना हेलमेट पेट्रोल लेने पहुंच रहे लोगों के 879 के चालान भी काटे गए हैं। सड़क हादसों में लगातार मौत हो रही हैं। बड़ी बात यह है कि इसमें सबसे ज्यादा 18 से 35 वर्ष तक के युवाओं की मौत हो रही हैं। सरकार ने सड़क सुरक्षा में सुधार और बिना हेलमेट व सीट बैल्ट के हो रही मौतों पर अंक...