कानपुर, नवम्बर 27 -- कानपुर। डीसीपी ट्रैफिक रवींद्र कुमार ने गुरुवार को नंदलाल, चावला और सीटीआई चौराहे पर पहुंचे। दस दोपहिया सवारों को चेक किया तो तीन बिना हेलमेट के मिले। सात में से छह हेलमेट लगाए थे पर उन्होंने चेन स्ट्रैप नहीं बांधा था। इन वाहन सवारों को वहीं पर दुर्घटना कर दृश्य दिखाया गया। मौके पर बिना स्ट्रैप लगा मिले वाहन सवारों ने शपथ ली कि भविष्य में हेलमेट लगाने के साथ ही चेन स्ट्रैप जरूर बांधेंगे। रवींद्र कुमार ने मौके पर ही वाहन सवारों से कहा कि ड्राइविंग करते समय मोबाइल पर किसी कीमत पर बात न करें। रॉन्ग साइड ड्राइविंग न करें। सागर हाईवे, प्रयागराज हाईवे और अलीगढ़ हाईवे पर सुबह से शाम तक 276 वाहनों के ओवरस्पीड में इंटरसेप्टर के जरिए चालान काटे गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...