एटा, नवम्बर 10 -- यातायात माह के तहत सोमवार को शहर के गांधी स्मारक इंटर कॉलेज में छात्रों को यातायात नियमों की जानकारी दी। इसके साथ ही हेलमेट पहनकर चलने वाले बाइक सवारों को सीओ यातायात ने गुलाब का फूल देकर सम्मानित किया। साथ ही यातायात माह के तहत चलाए जा रहे जागरूकता अभियान में पुलिस ने चेकिंग के दौरान कुल 138 वाहनों का चालान किया। इसके साथ हीRs.एक लाख 63 हजार शम्मन शुल्क किया। सोमवार को अभियान के दौरान पुलिस टीम ने मोडिफाइड साइलेंसर, ब्लैक फिल्म, हूटर, सायरन, प्रेशर हॉर्न सहित अन्य यातायात नियम उल्लंघनों की गहन चेकिंग की गई। प्रभारी यातायात अनिल कुमार ने गांधी स्मारक कॉलेज के बच्चों को यातायात नियमों की जानकारी देकर जागरूक किया गया। साथ ही चेकिंग के दौरान सीओ यातायात राजेश सिंह ने हेलमेट पहनकर चलने बाइक सवारों को गुलाब का फूल देकर सम्मान...