नई दिल्ली, जनवरी 1 -- जम्मू-कश्मीर पुलिस ने गुरुवार को जम्मू में आयोजित एक क्रिकेट टूनामेंट के दौरान हेलमेट में फलस्तीनी झंडे के इस्तेमाल पर एक खिलाड़ी और आयोजक को तलब किया है। जम्मू-कश्मीर पुलिस ने एक बयान में कहा कि पुलिस के मुताबिक, क्रिकेट टूर्नामेंट के दौरान आयोजित एक मैच में एक खिलाड़ी को हेलमेट पर फलस्तीन का झंडा लगाए हुए देखा गया था। इसके बाद, घटना के आसपास के हालात का पता लगाने के लिए खिलाड़ी और टूर्नामेंट के आयोजक दोनों को पूछताछ के लिए बुलाया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...