बदायूं, मार्च 1 -- जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक कलक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुयी। बैठक में डीएम निधि श्रीवास्वत, एसएसपी डॉ. बृजेश कुमार सिंह ने सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए संबंधित अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश दिये। एसएसपी ने कहा कि प्रत्येक थानाध्यक्ष प्रतिदिन अपने-अपने क्षेत्र में दो घंटे वाहन चेकिंग करें, जिसमें बिना हेलमेट के बाइक चलाने एवं बिना सीट बेल्ट डाले कार चलाने वालों पर कार्रवाई करें। सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह में की गयी प्रवर्तन कार्रवाई, जागरूकता कार्यक्रमों एवं मार्गों पर कराये गये सुरक्षात्मक कार्यों की समीक्षा की गयी। डीएम ने राष्ट्रीय राजमार्ग एनएच 530 बी पर ब्लैक स्पॉट पर सुरक्षात्मक कार्य कराने, अवैध कट बंद कराने के निर्देश दिये। डीएम ने एआरटीओ एवं एनएचएआई के परियोजना प्रबंधक क...