गिरडीह, दिसम्बर 23 -- बगोदर, प्रतिनिधि। बाइक चलानेवाले लोगों के लिए हेलमेट बहुत ही जरूरी है। सड़क दुघर्टना में न सिर्फ हेलमेट रक्षक सिद्ध होता है बल्कि बाइक सवार पर हमला में भी हेलमेट रक्षक सिद्ध हुआ है। बगोदर में सोमवार को ऐसा ही एक मामला सामने आया है। जहां एक हेलमेट ने मुखिया की जान बचाई है। दरअसल, प्रखंड के दोंदलो के मुखिया तुलसी महतो पर चलती बाइक पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया गया। हालांकि कोशिश असफल रही। गांव के ही एक युवक के द्वारा किए गए हमले में हेलमेट ने उनकी जान बचाई है। चूंकि उनके माथा पर कुल्हाड़ी से वार किया गया था। इससे हेलमेट क्षतिग्रस्त हो गया और मुखिया सुरक्षित बच निकले। मुखिया ने कहा है कि अगर हेलमेट नहीं होता तब उनकी जान जा सकती थी। चूंकि जान मारने के नीयत से कुल्हाड़ी से हमला किया गया था। घटना को लेकर उन्होंने बगोदर थाना...