पटना, जनवरी 29 -- हेलमेट या गाड़ी चलाते समय सीट बेल्ट का इस्तेमाल नहीं करने की आदत अब भी चालकों में देखी जा रही है। यहां तक कि गलत दिशा में वाहन चलाने से भी लोगों को परहेज नहीं है। जिला परिवहन कार्यालय ने ऐसे तीन हजार लोगों को चिह्नित किया है जो बिना हेलमेट के गाड़ी चला रहे थे। ये लोग एक बार नहीं, बल्कि बीस बार पकड़ में आये हैं। ये लोग नियमित बिना हेलमेट पहने ही बाइक चलाते हैं। इसके अलावा सीट बेल्ट नहीं चलानेवाले कई चारपहिया वाहन चालकों को भी चिह्नित किया गया है। अब इन लोगों को जिला परिवहन कार्यालय की ओर से नोटिस भेजा जा रहा है। नोटिस के जरिये इन लोगों को ड्राइविंग लाइसेंस जमा करने का आदेश दिए गए हैं। अगर ये अपना ड्राइविंग लाइसेंस जमा नहीं करते हैं तो उसे रद्द भी किया जा सकता है। जिले के तीन हजार लोग ऐसे पकड़ में आए हैं, जिन्होंने सीट बेल...