संभल, जून 19 -- सड़क सुरक्षा को लेकर प्रशासन अब सख्त रुख अपना रहा है। बुधवार को सिटी मजिस्ट्रेट सुधीर कुमार सोनी ने शहर के पेट्रोल पंपों का औचक निरीक्षण किया। जहां उन्होंने पंप संचालकों को साफ निर्देश दिए कि बिना हेलमेट दोपहिया चालकों को पेट्रोल न दिया जाए। उन्होंने सभी पंपों पर 'नो हेलमेट, नो फ्यूल के बैनर अनिवार्य रूप से लगाने के निर्देश दिए। उन्होंने पंप संचालकों को चेतावनी दी कि यदि अगली बार निरीक्षण में बैनर नहीं मिला, तो संबंधित पंप पर कार्रवाई की जाएगी। सिटी मजिस्ट्रेट ने कहा कि शहर में बढ़ते सड़क हादसों को देखते हुए प्रशासन ने यह कदम उठाया है। उन्होंने यह भी कहा कि पेट्रोल पंपों पर हेलमेट नियम को सख्ती से लागू कर सड़क सुरक्षा को बढ़ावा दिया जाएगा। निरीक्षण के दौरान मजिस्ट्रेट ने पंपों पर लगे सीसीटीवी कैमरों की भी बारीकी से जांच की...