बलरामपुर, जून 11 -- श्रीदत्तगंज, संवाददाता। चौकी प्रभारी श्रवण चन्द्र ने महदेइया बाजार में अनूठी मिसाल पेश की है। क्षेत्र में बढ़ती वाहन दुर्घटनाओं को देखते हुए चौकी प्रभारी ने बिना हेलमेट के बाइक चालकों को नि:शुल्क हैल्मेट देकर उन्हें यातायात नियमों की सीख दे रहे हैं। चौकी प्रभारी श्रवण चन्द्र ने बताया कि क्षेत्र में वाहनों से बढ़ रही दुर्घटना का मुख्य कारण वाहन चालकों द्वारा यातायात नियमों का पालन न करना होता है। बाइक चालकों द्वारा हेलमेट न लगाएं जाने से सिर में गम्भीर चोट लगने से उनकी मौत तक हो जाती है। बुधवार को चौकी प्रभारी ने लगभग आधा दर्जन बिना हेलमेट के चल रहे बाइक चालकों को नि:शुल्क हेलमेट देकर उन्हें यातायात नियमों की जानकारी दी। चौकी प्रभारी के इस अनूठी पहल की प्रसंशा क्षेत्र में की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एच...