समस्तीपुर, दिसम्बर 22 -- पूसा। पूसा थाना क्षेत्र के धोवगामा पंचायत में रविवार को पुलिस-पब्लिक मिटिंग का आयोजन किया गया। अध्यक्षता पूसा थानाध्यक्ष रमेश कुमार ने किया। बैठक में अपर थानाध्यक्ष शंकर चौधरी, अनि बादल कुमार, सअनि गोरखनाथ सिंह समेत स्थानीय ग्रामीण मौजूद थे। बैठक में मुख्य रूप जनसमस्या व पुलिस की ओर से सहयोग को लेकर चर्चा हुई। इस दौरान लोगों ने अपनी समस्याओं से प्रशासनिक अधिकारियों को अवगत कराया। वहीं पुलिस अधिकारियों ने कानून के दायरे रहकर हरसंभव सहयोग करने का आश्वासन दिया। थानाध्यक्ष ने लोगों से हेलमेट पहनने व साईबर फ्रॉड से बचाव के प्रति जागरूकता लाने, घटना व समस्या होने सूचना पुलिस अधिकारी को दिये जाने समेत अन्य अपील की। थानाध्यक्ष ने कहा हेलमेट पुलिस के डर से नहीं, अपनी सुरक्षा व परिवार के लिए पहने। वाहन चालक घर से निकलते ही ...