शाहजहांपुर, अगस्त 29 -- शाहजहांपुर, संवाददाता। शहर के व्यापारियों पर हेलमेट के नाम पर लगातार चालान काटे जाने के विरोध में कोर ग्रुप की बैठक जिलाध्यक्ष कुलदीप सिंह दुआ की अध्यक्षता में कैंप कार्यालय कन्हैया होजरी पर आयोजित हुई। नगर महामंत्री अतुल गुप्ता ने बैठक का संचालन किया। सभी सदस्यों ने व्यापारियों के साथ हो रहे अन्याय पर तीव्र आक्रोश व्यक्त किया। जिलाध्यक्ष कुलदीप सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार की जीएसटी बैठक में संगठन की मांग होगी कि आटा चक्की के पत्थर एवं साइकिल पर जीएसटी दर 5 प्रतिशत की जाए। नगर अध्यक्ष सुनील गुप्ता ने कहा कि न्यायालय के निर्देश के बावजूद शहर में हेलमेट चालान जारी हैं, शीघ्र पुलिस अधीक्षक से वार्ता की जाएगी। बैठक में प्रदेश मंत्री धर्मपाल रैना, महामंत्री नाजिम खान, कोषाध्यक्ष नीरज गुप्ता, प्रदेश संगठन मंत्री सुल्तान ...