हापुड़, जनवरी 30 -- नो हेलमेट नो फ्यूल का फॉर्मूला लागू होने के बाद भी फिलिंग स्टेशनों के कर्मचारियों से अभद्रता कर जबरन पेट्रोल लेने वाले दोपहिया वाहनों पर अब ऑनलाइन चालान की कार्रवाई की होगी। सड़क दुर्घटनाओं में अप्रिय घटनाओं का ग्राफ बढऩे के मद्देनजर शासन द्वारा दोपहिया वाहनों के लिए नो हेलमेट नो फ्यूल का फॉर्मूला लागू किया गया है। परंतु इसके बाद भी दोपहिया वाहन चालक इसका पालन करने की बजाए मनमानी करने से बाज आने को तैयार नहीं हैं। फिलिंग स्टेशनों पर हेलमेट के बिना पेट्रोल देने से इंकार करने वाले कर्मचारियों के साथ गाली गलौज से लेकर मारपीट तक की घटना की जा रही हैं। जिससे पेट्रोल पंप कर्मियों में अजीब सी दहशत के साथ ही नाराजगी भी बढ़ती जा रही है। कई फिलिंग स्टेशन मालिकों ने नो हेलमेट नो फ्यूल के फॉर्मूले का पालन कराने को पुलिस की तैनाती ...