कन्नौज, सितम्बर 13 -- कन्नौज,संवाददाता। नो हेलमेट-नो पेट्रोल" अभियान को निरंतर और प्रभावी रूप से चलाया जाए। हेलमेट केवल कानून का पालन नहीं, बल्कि जीवन रक्षा का एक अहम साधन है। पेट्रोल पंपों पर बिना हेलमेट पेट्रोल न देने की कड़ाई से निगरानी की जाए तथा इससे जुड़े आंकड़ों की पारदर्शी सूची तैयार की जाए। यह बात जिलाधिकारी आशुतोष मोहन अग्निहोत्री ने कलेक्ट्रेट गांधी सभागार में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक के दौरान कही। बैठक में सड़क सुरक्षा को लेकर कई अहम निर्णय लिए गए। जिलाधिकारी ने कहा कि इस अभियान का उद्देश्य खासकर युवाओं में हेलमेट पहनने की आदत को स्वाभाविक बनाना है। उन्होंने चालान की कार्रवाई में भी उचित कठोरता बरतने के निर्देश दिए। साथ ही स्कूलों में जागरूकता रैलियां, नुक्कड़ नाटक और शपथ ग्रहण कार्यक्रम आयोजित कर छात्रों को हेलमेट की अनि...