नई दिल्ली, फरवरी 27 -- बिहार के कटिहार में पोठिया थाना क्षेत्र में एनएच-31 पर बुधवार शाम छह बजे खैरा मोड़ के पास सड़क हादसे में बाइक सवार गोराडीहा और सबौर निवासी दो दोस्तों की मौत हो गई। वहीं हादसे में गोराडीह का एक अन्य युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया। उसे प्राथमिक उपचार के बाद भागलपुर रेफर किया गया है। मृतकों में सबौर की फरका पंचायत के फरका निवासी पूर्व मुखिया के पोता 16 वर्ष सौरभ कुमार व सबौर नगर पंचायत के ब्राह्मण टोला निवासी मनोज झा उर्फ मुनकी के 15 वर्षीय पुत्र रौनक कुमार झा शामिल हैं। वहीं गोराडीह थाना क्षेत्र का रहने वाला दीपांशु शेखर घायल है। पोठिया थानाध्यक्ष विकास कुमार ने बताया कि बुधवार को एक ही बाइक से तीनों दोस्त धनकुड शिवरात्रि मेला देखने कटिहार आये थे। वहां से तीनों गोराडीह लौट रहे थे। रफ्तार तेज रहने के कारण पोठिया के खैर...