लखीमपुरखीरी, नवम्बर 10 -- गोला गोकर्णनाथ, संवाददाता। शहर के सदर चौराहे पर इंदिरा पार्क के सामने रोटरी क्लब मुस्कान एवं रोटरेक्ट गोला यूथ के संयुक्त तत्वावधान में यातायात जागरूकता सप्ताह का आयोजन किया गया। इस दौरान पुलिस प्रशासन और यातायात विभाग के सहयोग से अभियान चलाकर दोपहिया चालकों को हेलमेट लगाने और चारपहिया वाहन चालकों को सीट बेल्ट लगाने के लिए प्रेरित किया गया। कार्यक्रम के दौरान जो चालक यातायात नियमों का पालन करते हुए पाए गए, उन्हें गुलाब का फूल देकर सम्मानित किया गया। यह पहल लोगों को सुरक्षित यात्रा और यातायात नियमों के पालन के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से की गई। इस मौके पर रोटरी क्लब मुस्कान के 11 सदस्य एवं रोटरेक्ट गोला यूथ के 10 सदस्य उपस्थित रहे। वहीं पुलिस प्रशासन के आलाधिकारी, यातायात निरीक्षक व अन्य अधिकारीगण भी कार्यक्र...