पीलीभीत, फरवरी 17 -- सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में तय होने के बाद अब डीएम ने सभी सरकारी कर्मचारियों व अधीनस्थों को हेलमेट और सीट बेल्ट लगा कर सफर करने के निर्देश जारी किए हैं। कलेक्ट्रेट समेत सरकारी विभागों में कर्मचारी व अधिकारी नियमों को पालन करेंगे। औचक निरीक्षण में लापरवाही पाए जाने पर अनुशासनात्मक कार्यवाही होगी। गणंतत्र दिवस पर नो हेलमेट नो फ्यूल का नियम लागू किया गया था। इसके बाद सड़क सुरक्षा नियमों को प्रभावी बनाने के लिए डीएम संजय कुमार सिंह ने निर्देश जारी कर दिए हैं। सोमवार को जारी निर्देशों के क्रम में अब औचक रूप से कलेक्ट्रेट समेत सरकारी विभागों में आने वाले कर्मियों की चेकिंग होगी। इसमें दो पहिया वाहन चालकों व सहयात्री को हेलमेट लगाने की बाध्यता तय की गई है। साथ ही कार सवारों को सीट बेल्ट लगाने के निर्देश दिए गए हैं। हादसों...