पीलीभीत, नवम्बर 28 -- पीलीभीत। यातायात माह के अंतर्गत जिले के विद्यालयों में छात्र-छात्राओं और चौराहों पर वाहन चालकों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया जा रहा है। इसी कड़ी में जिला नोडल सड़क सुरक्षा इंतजार ख़ान के नेतृत्व में एसएन इंटर कॉलेज में यातायात जागरुकता पाठशाला का आयोजित की गई, जिसमें छात्र-छात्राओं को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया गया। कक्षा 9 की छात्रा दिलकश ने अपने विचार रखे। जिला नोडल सड़क सुरक्षा इंतजार ख़ान ने कहा कि एनसीआरबी की 2024 के जो आंकड़े आये हैं। उसमें भारत में 5 लाख सड़क दुघर्टनाएं हुई हैं, जिसमें 1 लाख 80 हजार लोगों ने सड़क दुघर्टना में अपनी जान गंवाई है। जिसमें 30 हजार ऐसे दो पहिया वाहन चालक जिन्होंने ने वाहन चलाते समय हेलमेट का प्रयोग नहीं किया। 16727 ऐसे चार पहिया वाहन चालकों जिन्होंने सीटबेल्ट का प...