अंबेडकर नगर, नवम्बर 18 -- अम्बेडकरनगर, संवाददाता। शासन के निर्देश पर मौके पर प्रशासन यातायात माह का आयोजन कर रहा है। माह में परिवहन विभाग चेकिंग अभियान चला रहा है। अभियान में मंगलवार तक 480 बाइक का हेलमेट के अभियोग में चालान किया गया है। माह 30 नवंबर तक मनेगा। यातायात प्रबन्धन व सड़क सुरक्षा पुलिस की एक महत्वपूर्ण जिम्मेदारी है। सुगम, सुरक्षित एवं व्यवस्थित यातायात संचालन में पुलिस की सकारात्मक छवि बनती है। प्रति वर्ष सड़क दुर्घटना में होने वाली मृत्यु दर अन्य आप्राकृतिक मृत्यु हत्या, आत्महत्या व अन्य स्वाभाविक मृत्यु से अधिक है। सड़क सुरक्षा के मानकों का पालन करने के पांच स्तम्भ शिक्षा, प्रवर्तन, अभियंत्रिकी, आपात कालीन देखभाल एवं पर्यावरण है। इन पहुलओं का सड़क दुर्घटना और मृत्यु को कम करने में महती योगदान है। इसी के दृष्टिगत नवम्बर महीने को...