गोरखपुर, जुलाई 30 -- गोरखपुर, वरिष्ठ संवाददाता भारतीय मानक ब्यूरो (बीआईएस) के लखनऊ ब्रांच के अधिकारियों ने पार्क रोड स्थित एक होटल में जागरूकता को लेकर उद्यमियों के साथ कार्यशाला का आयोजन किया। कार्यशाला में बीआईएस की क्रियाकलापों, नियमावली के साथ ही भविष्य में मानकों के उत्थान को लेकर चर्चा हुई। अधिकारियों ने अपील की कि हेलमेट, गैस चूल्हा, स्पोर्ट्स जूता से लेकर प्लाईवुड के उत्पादों में बीआईएस मानकों की अनदेखी खतरनाक साबित हो सकता है। बीआईएस लखनऊ शाखा के उप निदेशक जीतेश कुमार कार्यशाला में कहा कि बीआईएस उपभोक्ताओं और उद्योगों दोनों के हित में कार्य करता है। गुणवत्ता मानकों को बढ़ावा देने के लिए बीआईएस उत्पाद प्रमाणन, प्रबंधन प्रणाली प्रमाणन, हॉलमार्किंग और प्रयोगशाला सेवाओं के क्षेत्र में योगदान दे रहा है। उन्होंने कहा कि बीआईएस ने हाल क...