विधि संवाददाता, जुलाई 15 -- यूपी के बरेली में नागालैंड से हेरोइन और अफीम की खेप के चर्चित मामले में नया मोड़ आ गया है। विवेचना में पुलिस ने तस्कर की बीवी को आरोपी बनाने के बजाय गवाह बना दिया लेकिन कोर्ट में यह खेल खुल गया। मामला पकड़ में आने पर विशेष जज एनडीपीएस एक्ट विकास कुमार की कोर्ट ने एसएसपी को विवेचक के खिलाफ कार्रवाई के आदेश दिये हैं। बरेली की बारादरी पुलिस और एएनटीएफ ने छह जुलाई की रात आसाम निवासी प्रियंका दास और मेगा सिटी संजयनगर की रहने वाली सिमरन कौर को गिरफ्तार किया था। प्रियंका के कब्जे से 211 ग्राम हेरोइन और 71,120 रुपये बरामद हुए थे। पूछताछ में प्रियंका ने बताया था कि उसने तीन-चार दिन पहले अपने साथी लक्षीदास के साथ हेरोइन और अफीम लेकर आई थी। अफीम उसने मेगा सिटी निवासी जगजीत और उसके भाई गुरप्रीत उर्फ गोपी को दे दी। उस वक्त उन...