आरा, जून 15 -- कोर्ट के आदेश पर नवादा थाने की पुलिस की ओर से कार्रवाई की गयी जनवरी 2020 में बरामद किये गये थे 238 ग्राम हेरोइन और चार लाख रुपये आरा। हिन्दुस्तान संवाददाता नवादा थाने की पुलिस की ओर से हेरोइन तस्करी में पिछले पांच वर्षों से फरार चल रहे अभियुक्त के घर पर इश्तेहार चिपकाया गया है। कोर्ट के आदेश पर पुलिस द्वारा रविवार को बबुरा गांव निवासी बहादुर पासवान के घर इश्तेहार चिपकाने की कार्रवाई की गयी। पुलिस का कहना है कि इसके बाद भी आरोपित की ओर से सरेंडर नहीं करने पर कुर्की-जब्ती की कार्रवाई की जायेगी। पुलिस के अनुसार 29 जनवरी 2020 को गुप्त सूचना के आधार पर नवादा थाना क्षेत्र के पश्चिमी गुमटी के पास हेरोइन के साथ शाहपुर गांव के एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया था। उसके पास से 238 ग्राम हेरोइन और चार लाख रुपए नगद रुपए बरामद किया गया था। प...