आरा, नवम्बर 11 -- -एसटीएफ और नवादा थाने की संयुक्त छापेमारी में पुलिस को मिली सफलता -नवादा थाना क्षेत्र के पावरगंज सूर्य मंदिर के पास सोमवार की शाम पकड़े गये तस्कर -79 ग्राम अफीम, 496 ग्राम क्रूड केमिकल, 322 ग्राम सोडियम क्लोराइड और 3 मोबाइल जब्त -तीनों से पूछताछ के आधार पर पूरे तस्कर गिरोह का कनेक्शन खंगाल रही पुलिस आरा। हिन्दुस्तान संवाददाता भोजपुर में मादक पदार्थों के खिलाफ चल रहे अभियान के दौरान सोमवार को पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। बिहार एसटीएफ की मदद से नवादा थाने की पुलिस ने हेरोइन और पावर बढ़ाने वाले केमिकल के साथ अंतरजिला गिरोह के तीन तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। इनमें बक्सर मुफस्सिल थाना क्षेत्र के जासो गोलम्बर निवासी सुनील सिंह, भोजपुर के गीधा थाना क्षेत्र के खेसरहिया गांव निवासी रामचन्द्र पासवान और उसी थाने के महकमपुर गां...