कोडरमा, दिसम्बर 26 -- झुमरी तिलैया। झुमरी तिलैया के के हेरिटेज पब्लिक स्कूल में क्रिसमस का पर्व मनाया गया। मौके पर नन्हे-मुन्ने बच्चे सेंटा क्लॉज के रूप में सजे हुए बहुत आकर्षक लग रहे थे और सभी का मन मोह रहे थे। शिक्षकों ने बच्चों को क्रिसमस पर्व का महत्व समझाया और प्रभु यीशु मसीह के जीवन से जुड़ी शिक्षाओं पर प्रकाश डाला। उन्होंने बच्चों को प्रेम, दया, सेवा, त्याग, आपसी भाईचारे और एक-दूसरे के साथ खुशियां बाँटने का संदेश दिया। इस अवसर पर बच्चों के बीच चॉकलेट, टॉफी वितरित की गईं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...