किशनगंज, जुलाई 16 -- किशनगंज। संवाददाता जिला शतरंज संघ के तत्वावधान में उसके लर्निंग पार्टनर चेस क्रॉप्स द्वारा मंगलवार को किशनगंज शहर के सुभाषपल्ली स्थित हेरिटेज इंटरनेशनल स्कूल में छात्र-छात्राओं के बीच नि:शुल्क शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। बालक वर्ग में अब्दुल्लाह तथा बालिका वर्ग में नूमा नाज ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पहला स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता का उद्घाटन विद्यालय के निर्देशक जवादूल हक ने किया। उन्होंने कहा कि शतरंज बच्चों के मानसिक विकास का एक प्रभावशाली माध्यम है। यह खेल तार्किक सोच, निर्णय क्षमता और दूरदर्शिता को विकसित करता है। उन्होंने छात्रों से पढ़ाई के साथ-साथ शतरंज जैसे बौद्धिक खेलों को भी गंभीरता से लेने की अपील की। प्रतियोगिता में विद्यालय के करीब 100 विद्यार्थियों ने भाग लिया, जिन्हें बालक एवं बालिका वर्ग में ...