लखीसराय, नवम्बर 28 -- लखीसराय, एक प्रतिनिधि। तीन दिवसीय लाली पहाड़ी महोत्सव 2025 का गुरुवार को समापन हुआ। समापन दिवस पर जिला प्रशासन द्वारा आयोजित हेरिटेज वॉक ने न केवल लोगों को जिले की समृद्ध विरासत से रूबरू कराया, बल्कि विदेशी इतिहासकारों एवं देशभर के विद्वानों ने भी लखीसराय की ऐतिहासिक धरोहरों की प्रशंसा की। वरीय उपसमाहर्ता सह प्रभारी कला एवं संस्कृति पदाधिकारी प्राची के नेतृत्व में हेरिटेज वॉक की शुरुआत लाली पहाड़ी के भ्रमण से हुई। देश-विदेश से आए इतिहासकारों तथा जिले के विभिन्न उच्च विद्यालयों के इतिहास शिक्षकों की टीम ने लाली पहाड़ी की प्राचीन शिल्पकला और ऐतिहासिक अवशेषों का अवलोकन कर विरासत के महत्व को समझा। इसके पश्चात टीम ने नोनगढ़ मित्रसेन स्थान और सतसंडा पहाड़ी स्थित चतुर्भुज स्थान का भ्रमण किया, जहां भगवान विष्णु की चारों अद्भ...