कोडरमा, अगस्त 9 -- झुमरी तिलैया निज प्रतिनिधि। हेरिटेज पब्लिक स्कूल में रक्षाबंधन उत्सव उल्लास, रंगों और भाई-बहन के प्रेम के साथ हर्षोल्लासपूर्वक मनाया गया। कार्यक्रम के दौरान छात्राओं ने छात्रों की कलाई पर राखी बांधी और भाइयों ने मिठाइयां भेंट कर रक्षा का वचन दिया। स्कूल की प्रधानाचार्या मारिया मंडल ने छात्रों को संबोधित करते हुए रक्षाबंधन के महत्व के महत्व को बताते हुए कहा कि यह पर्व केवल भाई-बहन के रिश्ते का नहीं, बल्कि आपसी प्रेम, एकता और सम्मान का प्रतीक है। कार्यक्रम का समापन मिठाइयों के वितरण के साथ हुआ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...