कोडरमा, जुलाई 9 -- झुमरी तिलैया निज प्र्रतिनिधि। हेरिटेज पब्लिक स्कूल में रैनी डे कार्यक्रम हर्षोल्लास के साथ गया। इस अवसर पर प्ले ग्रुप और नर्सरी कक्षा के नन्हे-मुन्नों ने पूरे जोश से भाग लिया। इसमें रंग-बिरंगे वर्षा ऋतु के परिधानों में सजे बच्चों ने स्कूल का वातावरण को आनंद और रंगों से भर दिया। कार्यक्रम की शुरुआत छतरियों के साथ मनमोहक नृत्य से हुई, जिसमें बच्चों ने मुस्कुराते हुए हिस्सा लिया। कागज़ की नावों को पानी में तैराना बच्चों के लिए बेहद रोचक अनुभव रहा। इसके साथ ही बादलों से सजा हुआ सेल्फी कॉर्नर भी बच्चों के लिए आकर्षण का केंद्र रहा। इस दौरान शिक्षकों द्वारा बच्चों को वर्षा ऋतु के बारे में जानकारी, इसके फायदे और सावधानियों से अवगत कराया गया। शिक्षकों ने बताया कि वर्षा से प्रकृति हरी-भरी होती है और वातावरण शुद्ध होता है। कार्यक्...