कोडरमा, सितम्बर 28 -- झुमरी तिलैया निज प्रतिनिधि। हेरिटेज पब्लिक स्कूल में शनिवार को दशहरा उत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इसमें छात्रों ने उत्साहपूर्वक इस आयोजन में भाग लिया और अपनी रचनात्मकता और भक्ति का प्रदर्शन किया। कुछ छात्र राम, लक्ष्मण, सीता और हनुमान के रूप में सज-धजकर उपस्थित हुए, जिससे रामायण की कहानियां जीवंत हो उठीं। वहीं अन्य छात्राओं ने दुर्गा माता के विभिन्न रूपों में प्रस्तुति दी, देवी की शक्ति और सुंदरता का अद्भुत चित्र प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में शिक्षिका ज्योति ने भी एक प्रेरणादायक भाषण दिया, जिसमें उन्होंने छात्रों को साहस, ज्ञान और दया के मार्ग पर चलने की प्रेरणा दी। वहीं प्रधानाचार्या श्रीमती मारिया मंडल ने छात्रों की उत्साहपूर्ण भागीदारी की सराहना की और सांस्कृतिक विरासत को सम्मान और उत्साह के साथ मनाने का महत्...