गोरखपुर, फरवरी 20 -- गोरखपुर। मुख्य संवाददाता चेंम्बर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष संजय सिंघानिया जारी विज्ञप्ति में व्यापारियों को आश्वस्त किया कि धर्मशाला बाजार से पाण्डेय हाता तक हेरिटेज गलियारा में 12.50 मीटर चौड़ी सड़क ही बनाई जाएगी। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पहले ही विश्वास दिलाया था कि 12.50 मीटर ही चौड़ीकरण किया जाएगा। इसी चौड़ीकरण में नाली भी शामिल होगी। उसी के उपर पैदल चलने के लिए पाथवे बनेगा। नाली के अंदर ही बिजली की सभी लाइने होंगी। पाथवे पर चेम्बर बनाया जाएगा ताकि नाली की सफाई होती रहे। उन्होंने व्यापारियों से अपील किया कि किसी भ्रम और अफवाह के चक्कर में न आए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...