बोकारो, जनवरी 13 -- मंगलवार को सेक्टर 5 स्थित श्री अयप्पा पब्लिक स्कूल में हेरिटेज क्विज प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। डॉ राधाकृष्णन सहोदय कंप्लेक्स की ओर से आयोजित अंतर-विद्यालीय विरासत प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का शुभारंभ स्कूल की प्रधानाचार्या पी शैलजा जयकुमार व जीजीपीएस बोकारो के प्रधानाचार्य अभिषेक कुमार, क्रिसेंट पब्लिक स्कूल के निदेशक अक्षत गुप्ता आदि ने दीप प्रज्वलित कर किया। डॉ. राधाकृष्णन सहोदय कंप्लेक्स के महासचिव व एआरएस पब्लिक स्कूल बोकारो के प्रधानाचार्य विश्वजीत पात्रा ने कहा कि भारत की समृद्ध विरासत के प्रति जिज्ञासा, आत्मविश्वास व गौरव को बढ़ाने के लिए ऐसे कार्यक्रम जरूरी है। आयोजन में बोकारो के ग्यारह विद्यालयों की टीम ने हिस्सा लिया। 6 प्रतिभागी अंतिम दौर के लिए योग्य हुए। पहले स्थान पर डीपीएस बोकारो, दूसरे स्थान पर दी पेंटी...