रामपुर, जून 15 -- नगर स्थित हेरिटेज चिल्ड्रन एकेडमी की छात्रा अक्सा अंसारी पुत्री जाकिर हुसैन ने नीट परीक्षा में 720 में से 562 अंक प्राप्त कर ऑल इंडिया रैंक 78020 हासिल की। उन्होंने बताया कि 6 से 10 घंटे की सेल्फ स्टडी और कोचिंग से यह सफलता हासिल की उनकी बड़ी बहन भी एमबीबीएस की पढ़ाई कर रही हैं। इस दौरान विद्यालय के संस्थापक, प्रबंधक और प्रधानाचार्या ने अक्सा की उपलब्धि पर प्रसन्नता व्यक्त की और उसे आशीर्वाद दिया। अक्सा ने अपनी सफलता का श्रेय परिवार, शिक्षकों और अल्लाह को दिया है और एक सफल डॉक्टर बनकर देश की सेवा करने का संकल्प जताया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...