वाराणसी, जून 24 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। हेरिटेज अस्पताल के प्रशासनिक अधिकारी विधानचंद तिवारी की 28 साल पहले हत्या और दो अन्य लोगों को गोली मारने के मुख्य आरोपी भगवतीपुर (लंका) निवासी कल्लू सिंह उर्फ त्रिभुवन को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। लंका थाने की पुलिस ने उसे गुजरात से पकड़ा। कल्लू सिंह उर्फ त्रिभुवन पर 50 हजार रुपये का इनाम घोषित था। काशी जोन के अपर पुलिस उपायुक्त सरवणन टी. ने सोमवार को चेतगंज स्थित कार्यालय में पत्रकारों को बताया कि 17 अप्रैल 1997 को विधानचंद तिवारी हास्पिटल के पोर्टिकों में खड़ी कार के बोनट पर फाइल रखकर हस्ताक्षर कर रहे थे। इस बीच दो हमलावर पहुंचे और उन पर गोली चला दी। मौके पर ही उनकी मौत हो गई। इस हमले में राजेश कुमार व महंत यादव घायल हो गए थे। अपर पुलिस उपायुक्त ने बताया कि घटना वाले दिन ही हमलावरों ने भागते...