नई दिल्ली, जुलाई 1 -- सबसे पॉपुलर फिल्म फ्रेंचाइजी में से एक 'हेरा फेरी' अब अपनी ओरिजिनल कास्ट के साथ वापसी कर रही है। फिल्म में बाबूराव का किरदार निभाने वाले एक्टर ने तीसरे पार्ट का हिस्सा बनने से मना कर दिया था। लेकिन अब उन्होंने खुद अपनी वापसी कन्फर्म की है। अब अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी और परेश रावल के आइकॉनिक किरदारों के साथ हेरा फेरी 3 की शूटिंग होगी। लेकिन क्या आप जानते हैं परेश रावल इस फिल्म में वापसी करने के लिए क्यों और कैसे राजी हुए हैं? ऐसे राजी हुए परेश रावल पिंकविला को दिए गए एक इंटरव्यू में, प्रोड्यूसर फिरोज नाडियाडवाला ने बताया कि कैसे इंडस्ट्री के कई लोगों ने उन मतभेदों को सुलझाने में अहम भूमिका निभाई, जिनकी वजह से प्रोजेक्ट रुका हुआ था। उन्होंने कहा, "मेरे भाई साजिद नाडियाडवाला और अहमद खान के प्यार, सम्मान की वजह से हेरा ...