नई दिल्ली, मई 21 -- अक्षय कुमार के प्रोडक्शन में बन रही फिल्म हेरा फेरी 3 इन दिनों खबरों में बनी हुई है। बाबूराव का किरदार निभाने वाले एक्टर परेश रावल ने हाल में फिल्म से बाहर होने का ऐलान किया था जिसके बाद से सभी हैरान हैं। ये फिल्म अक्षय कुमार प्रोड्यूस कर रहे हैं। इसके राइट्स खरीदने के लिए उन्हें मोटी रकम चुकानी पड़ी थी। इसके अलावा एक्टर को एडवांस पेमेंट की गई और फिल्म के तीसरे पार्ट का प्रोमो भी शूट कर लिया गया था। फिल्म को प्रियदर्शन डायरेक्ट कर रहे हैं। अब डायरेक्टर ने हाल में दिए एक इंटरव्यू में परेश रावल के फिल्म से बाहर होने पर अपनी चुप्पी तोड़ी है।प्रियदर्शन ने परेश रवक को बताया अनप्रोफेशनल बॉलीवुड हंगामा को दिए गए इंटरव्यू में प्रियदर्शन से जब पूछा गया कि हेरा फेरी 3 बिना परेश रावल के बनाई जाएगी। इसके जवाब में डायरेक्टर ने कहा, "...