नई दिल्ली, अप्रैल 28 -- परेश रावल ने अपने करियर में कई हिट फिल्मों में काम किया है जिसमें से एक थी हेरा फेरी। हेरा फेरी में बाबू राव का किरदार आज तक सबका फेवरेट है। अब परेश ने इस किरदार को लेकर बात की है और बताया कि उन्हें कॉमिक रोल को लेकर टाइपकास्ट कर दिया है। वहीं जो हेरा फेरी का रोल है वो उनका गले का फंदा बन गया है। उन्होंने कहहा कि वह फिल्ममेकर विशाल भारद्वाज के पास भी गए थे बोलने के लिए कि उन्हें इस रोल से छुटकारा चाहिए।क्या बोले परेश परेश ने द ललनटॉप को दिए इंटरव्यू में कहा, 'वो गले का फंदा है। मैं 2007 में विशाल भारद्वाज जी के पास गया था। 2006 में पार्ट 2 रिलीज हो गई थी कि मेरे पास एक फिल्म है। मुझे इसकी जो एक इमेज है न उससे छुटकारा चाहिए। सेम गेटअप के अंदर अलग किस्सम का रोल। वो आप कर के दे सकते हैं मुझे, जो भी आता है उसके अंदर हे...