नई दिल्ली, दिसम्बर 17 -- नेशनल हेराल्ड मामले में अदालत के एक फैसले के बाद कांग्रेस ने भाजपा सरकार पर हमले तेज कर दिए हैं। पार्टी ने ईडी के आरोपपत्र पर संज्ञान लेने से अदालत के इनकार किए जाने का हवाला देते हुए प्रधानमंत्री और केंद्रीय गृह मंत्री से इस्तीफा मांगा है। आरोप लगाया कि भाजपा सरकार कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व के खिलाफ मामले को धनशोधन से जोड़कर, उन्हें और पार्टी को बदनाम कर रही है। कांग्रेस अध्यक्ष और राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खरगे ने पत्रकारवार्ता में कहा कि नेशनल हेराल्ड का फर्जी मामला राजनीतिक बदले और द्वेष से प्रेरित है। नेशनल हेराल्ड अखबार 1938 में स्वतंत्रता सेनानियों द्वारा शुरू किया गया था। भाजपा की अगुवाई वाली एनडीए सरकार धनशोधन जैसी चीजों से जोड़कर इसे बदनाम कर रही है। हकीकत यह है कि इस मामले में कुछ नहीं है...