महाराजगंज, अप्रैल 25 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। दिल्ली में एक करोड़ की हेराफेरी के मामले में वांछित चल रहे दो लोगों को पकड़ने के लिए दिल्ली पुलिस चौक पहुंची। चौक पुलिस के सहयोग से आरोपितों के गांव धरमौली पहुंची, लेकिन पुलिस टीम के पहुंचने पर दोनों नहीं मिले। तामिला कराने के बाद दिल्ली पुलिस वापस लौट गई। चौक थाना क्षेत्र के ग्राम सभा धरमौली निवासी दो लोग दिल्ली में रहकर एक कंपनी में काम करते थे। आरोप है कि कंपनी में काम करने के दौरान कारोबार में लगभग एक करोड़ की हेराफेरी हुई। थाना नरेला में मुस 713/19 धारा 138 एनआई एक्ट के तहत मामला दर्ज हुआ था। आरोपितों के न्यायालय में हाजिर ना होने की दशा में न्यायालय द्वारा आरोपितों के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया गया। इसके अनुपालन में गुरुवार को दिल्ली पुलिस के उपनिरीक्षक महेंद्र कुमार थाना चौक प...