लातेहार, दिसम्बर 11 -- लातेहार,संवाददाता। लातेहार पुलिस ने अफीम की खेती के खिलाफ बड़ा अभियान चलाकर हेरहंज थाना क्षेत्र के जंगली इलाकों में लगाए गए लगभग 15 एकड़ भूमि में लगी पोस्ते की फसल को नष्ट कर दिया। जानकारी के अनुसार लातेहार एसपी कुमार गौरव को गुप्त सूचना मिली थी कि लातेहार जिले के हेरहंज थाना क्षेत्र अंतर्गत मारी और पाडरम गांव के बीच स्थित जंगली इलाके में पोस्ते की खेती की जा रही है। सूचना के बाद पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर थाना प्रभारी कृष्ण पाल सिंह पवैया के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया। पुलिस की टीम पांच ट्रैक्टरों के साथ चिन्हित स्थल पर पहुंची और लगाए गए पोस्ते की फसल को पूरी तरह नष्ट कर दिया। इधर इस संबंध में लातेहार एसपी कुमार गौरव ने बताया कि लातेहार जिले के हेरहंज, बारियातु आदि प्रखंडों के बॉर्डर एरिया में अफीम तस्करों ने...