लातेहार, दिसम्बर 7 -- लातेहार/हेरहंज। हेरहंज थाना क्षेत्र में वर्ष 2025 के मई-जून माह में पथ निर्माण कार्य में बाधा पहुंचाने तथा लेवी की मांग करने के आरोप में दर्ज केस संख्या 26/25 के वांछित आरोपी को पुलिस ने मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के अनुसार आरोपी पर निर्माण स्थल पर जबरन रोक-टोक, क्षतिग्रस्त करने और ठेकेदारों से रंगदारी की मांग करने का गंभीर आरोप था। प्रेस बयान में बताया गया कि तकनीकी शाखा लातेहार के सहयोग से लोकेशन ट्रेस कर पुलिस टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी की। आरोपी की पहचान लोकेंद्र यादव उर्फ नवीन पिता निंकल यादव, सथियो-केकराढ, थाना टंडवा, जिला चतरा के रूप में की गई हैं। तलाशी के दौरान उसके पास से एक मोबाइल फोन भी बरामद किया गया। आरोपी का लंबा आपराधिक इतिहास भी सामने आया है। उस पर अलग-अलग थानों में हत्या, रंगदारी...