लातेहार, दिसम्बर 2 -- हेरहंज, प्रतिनिधि। हेरहंज पुलिस की टीम ने थाना क्षेत्र के इचाक जंगल में 10 एकड़ में लगे अफीम की अवैध फसल को नष्ट किया है। पुलिस की इस कार्रवाई से अफीम के अवैध कारोबारी में हड़कंप मच गया है। दरअसल, लातेहार जिले के पुलिस कप्तान कुमार गौरव को गुप्त सूचना मिली थी कि इस वर्ष भी सुरक्षित वन क्षेत्र के अलावे गैरमजरूआ जमीन पर अवैध पोस्ते (अफीम) की खेती बड़े पैमाने पर की गई है। थाना प्रभारी कृष्णपाल सिंह पवैया ने बताया कि एसपी कुमार गौरव के निर्देश पर हेरहंज पुलिस की टीम इचाक गांव पहुंची। यहां अभियान चलाकर अवैध रूप से लगाए गए पोस्ता की खेती को ट्रैक्टर से जुतवाकर नष्ट किया गया। थाना पुलिस पोस्ता की खेती में मदद करने, खरीद-बिक्री व इस अवैध कारोबार में संलिप्त व्यक्तियों को पहचान करने में जुटी है। पोस्ता की खेती की जमीन का भी स...