नई दिल्ली, मार्च 7 -- सुंदरता को निखारने का जमाना है। बाल से लेकर स्किन तक की कमियों तो दूर करने के साधन मौजूद है। आंख, कान, नाक, होंठ से लेकर पैरों के नाखून तक लड़कियां कुछ ना कुछ दुरुस्त करवाती रहती हैं। अब ब्यूटी ट्रीटमेंट काफी ज्यादा कॉमन हो गए हैं। लेकिन बात जब डेली प्रोडक्ट यूज करने की आती है तो काफी सारी सावधानी के साथ नॉलेज भी जरूरी है। मन में उठ रहे ऐसे ही सवालों के जवाब देने के लिए अनोखी में लाएं कुछ खास सवालों के जवाब जो मन की उलझन को दूर कर देंगे। * हेयर स्ट्रेटनर का नियमित इस्तेमाल क्या बालों पर किया जा सकता है। मुझे स्ट्रेट बाल पसंद हैं, पर मेरे बाल वैसे हैं नहीं। क्या अपने बालों को स्ट्रेट लुक देने के लिए मैं उन पर नियमित रूप से स्ट्रेटनर का इस्तेमाल कर सकती हूं? इस दौरान मुझे किन बातों को ध्यान में रखना चाहिए? क्या घरेलू न...