हल्द्वानी, मई 5 -- हल्द्वानी। अमूमन देखा जाता है कि लड़कियां अपनी सुरक्षा से समझौता नहीं करती, फिर चाहे वह किसी भी तरह से हो। लेकिन बात जब हेलमेट पहनने की आती है तो उन्हें इसमें थोड़ी परेशानी होती है। नैनीताल पुलिस की रिपोर्ट इस बात की पुष्टि करती है। जिले में बीते एक साल में पुलिस जांच के दौरान बिना हेलमेट दोपहिया चलाते करीब 1370 लड़कियों को पकड़ा गया। खास बात यह है कि इनमें से करीब 40 प्रतिशत ने पुलिस पूछताछ में कहा कि वह हेयर स्टाइल-मेकअप खराब न हो, इसलिए हेलमेट नहीं पहनतीं। विभाग से मिली जानकारी के अनुसार 600 से अधिक लड़कियों ने चालान के दौरान बचने के लिए पुलिस को कई तरह के तर्क दिए। जैसे कि सर...पॉर्लर से आ रहे हैं मेकअप खराब हो जाएगा, हेयर स्टाइल खराब न हो, पास में ही जाना है छोड़ दीजिए, बर्थडे पार्टी में लेट हो रहा है सर.., आगे से ...